Hindi, asked by nikkis7, 2 months ago

3. आप जीवन में किसे अपना आदर्श मानते हैं? अपने आदर्श का चित्र चिपकाए और उनके
किन गुणों को आप अपनाना चाहते हैं कारण सहित लिखिए।
4. अनुस्वार तथा अनुनासिक में अंतर देते हुए 5 उदाहरण लिखिए।
5. संयुक्त व्यंजन से बने हुए 5 शब्द लिखकर उनका वर्ण विच्छेद कीजिए।
I
6."मेरे जीवन का लक्ष्य"विषय पर अनुच्छेद लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
2

अनुस्वार और अनुनासिक में अंतर....

अनुस्वार वे व्यंजन होते हैं, जो स्वर के बाद आते हैं। अनुस्वार की ध्वनि नाक से निकलती है। अनुस्सवार पंचम वर्ण अर्थात ङ्, ञ़्, ण्, न्, म्  के जगह पर प्रयुक्त किये जाते हैं। इसमें बिंदु का प्रयोग होता है।

जैसे.. आनंद, प्रारंभ, भयंकर, आशंका, चिंतित आदि।

अनुनासिक वे स्वर होते हैं, जो जिनमें मुँह से अधिक और नाक से तम ध्वनि निकलती है। इसमें चंद्र बिंदु का प्रयोग होता है।

जैसे... पाँच, दाँत, साँप, बाँध, हँस, साँस आदि।

अनुस्वार व अनुनासिक में मुख्य अंतर ये है कि अनुस्वार मूल रूप से व्यंजन है, जबकि अनुनासिक मूल रूप से स्वर है।

अनुस्वार व अनुनासिक के प्रयोग किसी शब्द के अर्थ में पूरी तरह से अंतर आ सकता है।

जैसे अनुस्वार वाला शब्द है, हंस जो एक पक्षी है। इसका अनुस्वार बिंदु हटाकर उसके स्थान पर इसमें अनुनासिक वाला चंद्र बिंदु प्रयोग किया जाये तो ये शब्द बन जाएगा.. हँस।  हँस का अर्थ होगा.. हँसने यानि मुस्कराने की क्रिया।

संयुक्त व्यंजन ➲ क्ष , त्र , ज्ञ , श्र

संयुक्त व्यंजन से बने पाँच शब्द और उनका वर्ण विच्छेद इस प्रकार होगा...

संयुक्त व्यंजन ➲ क्ष , त्र , ज्ञ , श्र

क्षमा : क् + श् + अ + म् + आ

त्रिनेत्र : त् + र् + इ + न् + ए + त् + र् + अ

ज्ञानी : ग् + ज् + ञ् + आ + न् + ई

श्रम : श् + र् + अ + म् + अ

अक्षर : अ + क् + श् + अ + र् + अ

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by nikki3134
1

Answer:

3. आप जीवन में किसे अपना आदर्श मानते हैं? अपने आदर्श का चित्र चिपकाए और उनके

किन गुणों को आप अपनाना चाहते हैं कारण सहित लिखिए।

4. अनुस्वार तथा अनुनासिक में अंतर देते हुए 5 उदाहरण लिखिए।

5. संयुक्त व्यंजन से बने हुए 5 शब्द लिखकर उनका वर्ण विच्छेद कीजिए।

I

6."मेरे जीवन का लक्ष्य"विषय पर अनुच्छेद लिखिए।

Similar questions