Hindi, asked by ncm06nithin, 4 months ago


3. आप किस आधार पर यह कह सकते हैं कि फादर बुल्के हिंदी भाषा के प्रति असीम लगाव रखते थे?​

Answers

Answered by shishir303
9

¿ आप किस आधार पर यह कह सकते हैं कि फादर बुल्के हिंदी भाषा के प्रति असीम लगाव रखते थे ?​

✎... फादर कामिल बुल्के का हिंदी के प्रति अगाध प्रेम था। कुछ बातों से इसका प्रमाण मिलता है। उन्होंने विदेशी होने के बावजूद अंग्रेजी की बजाय हिंदी में शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने कोलकाता से हिंदी में बीए और इलाहाबाद से एम. ए. किया था। उन्होंने अंग्रेजी हिंदी का प्रमाणिक शब्दकोश तैयार किया। उन्होंने एक शोध पत्र तैयार कर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की, जिसका विषय था रामकथा: उत्पत्ति और विकास। उन्होंने ब्लू बर्ड पुस्तक का अनुवाद नील पंछी के नाम से हिंदी में किया। उन्होंने बाइबल का भी हिंदी में अनुवाद किया था। वह रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज में हिंदी विभाग के अध्यक्ष भी बने। वे परिमल नामक संस्था से भी जुड़े रहे जो हिंदी भाषा के उत्थान के लिए काम करती थी। इसके अलावा उन्होंने हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने के लिए अनेक तरह के प्रयास किए। इन सब बातों से उनका हिंदी के प्रति असीम लगाव प्रकट होता है।

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

लेखक ने फादर को याद करते हुए अपनी भावना किन शब्दों में प्रकट किया है

https://brainly.in/question/25430451

फादर कामिल बुल्के लोगों के घर परिवार एंव उनके निजी दुख तकलीफों को क्यों पूछते थे  

https://brainly.in/question/11665399

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Devkumar1231
6

Answer:

फादर बुल्के ने पहला अंग्रेजी‌-हिंदी शब्दकोश तैयार किया था। वे हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाना चाहते थे। यहाँ के लोगों की हिंदी के प्रति उदासीनता देखकर वे क्रोधित हो जाते थे। इन प्रसंगों से पता चलता है कि वे हिंदी प्रेमी थे।

Similar questions