Hindi, asked by dheeraj7409058375, 9 months ago

3. आप पिछले दो दिनों से विद्यालय में ठीक समय पर उपस्थित नहीं हो पा रहे हो।
प्रधानाचार्य को विद्यालय में विलम्ब से पहुँचने का कारण बताते हुए क्षमादान के लिए पत्र
लिखिए।
(ICSE.2010)​

Answers

Answered by bhatiamona
42

आप पिछले दो दिनों से विद्यालय में ठीक समय पर उपस्थित नहीं हो पा रहे हो।

प्रधानाचार्य को विद्यालय में विलम्ब से पहुँचने का कारण बताते हुए क्षमादान के लिए पत्र  लिखिए।

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-09-2020  

विषय : विद्यालय में विलम्ब से पहुँचने का कारण बताते हुए क्षमादान के लिए प्रधानाचार्य जी को पत्र

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मेरा नाम रोहित है|  महोदय जैसा की आप जानते है मैं पिछले दो दिनों से विद्यालय में ठीक समय पर उपस्थित नहीं हो पा रहा हूँ| इस विलम्ब से पहुँचने का कारण बताना चाहता हूँ, मेरे माता जी का ओपरेशन हुआ है वह अस्पताल में दाखिल , मुझे उनके लिए खाना लेकर जाना पड़ता है| इस विलम्ब  के लिए मैं आपसे क्षमा मांगना चाहता हूँ| आगे से मैं कभी भी विद्यालय लेट नहीं आऊंगा | कृपया करके मुझे क्षमा करें| आपकी महान कृपा होगी|

आपका आज्ञाकारी शिष्या,

रोहित,

दसवीं (बी)|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14692964

छात्रावास में अच्छा भोजन ना मिलने की जानकारी देते हुए प्राचार्य को एक शिकायत पत्र लिखिए|

Answered by divyamishra81730
0

Answer:ixihxguzhixib

Explanation:

Similar questions