Hindi, asked by laxmilaxmi17517, 7 months ago

3. आपके विचार से सच्चे सन्यासी में क्या-क्या गण होने चाहिए?​

Answers

Answered by shishir303
1

हमारे विचार में सच्चे संन्यासी को मोह-माया से दूर रहना चाहिए। संन्यास का अर्थ ही है, सांसारिक मोह-माया और बंधनों का परित्याग करना।  उसे सदाचार का पालन करना चाहिए। उसका स्वभाव और आचरण आदर्श होना चाहिए। सन्यासी व्यक्ति एक संत होता है, जो अवगुणों से परे होता है अर्थात जिसने अवगुणों का परित्याग कर दिया है, वही संन्यास को धारण करने की क्षमता रखता है, इसलिए संन्यासी में किसी तरह के व्यसन और अवगुण नहीं होने चाहिए। वह झूठ नहीं बोलता एवं वह सत्य वचन का पालन करता हो, अहिंसा का समर्थक हो, सब के प्रति समानता एवं प्रेम का भाव रखता हो, उसमें जीवों के प्रति दया हो, उसमें लोभ की प्रवृत्ति न हो, वो क्रोध स्वभाव का ना हो और सबसे विनम्रता से पेश आता हो। इन सारे अवगुणों से दूर रहने वाला ही सच्चा संन्यासी होता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by pramitadevibebarta
0

Answer:

vbnnfgnnk

Explanation:

hvaimm wylvadm vyoxacv hukdsb dcjbarzc vvvbk

Similar questions