Hindi, asked by snehalsawant5113, 17 hours ago

3.' आदमी नामा' पाठ के आधार पर आदमी के उस रूप का वर्णन कीजिए जिसने आपको सर्वाधिक प्रभावित किया ?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ ‘आदमी नामा’ पाठ के आधार पर आदमी के उस रूप का वर्णन कीजिए जिसने आपको सर्वाधिक प्रभावित किया ?​

➲ ‘आदमीनामा’ पाठ के आधार पर अगर हम कहें तो हमें आदमी के उच्च मानवीय रूप ने सबसे अधिक प्रभावित किया है। वह मानवीय रूप वाला आदमी जो बिना किसी ऊँच-नीच के भेदभाव के मनुष्य की सेवा-सहायता के लिए सदैव तत्पर रहता है। वह आदमी जो सबको समान मानता है और सब से प्रेम भाव से रहता है। वह आदमी जो हर किसी की भलाई के लिए तत्पर रहता है और सदैव परोपकार के कार्य करता है। किसी को मुसीबत में पड़ा देखकर तुरंत उसकी सहायता के लिए तुरंत तैयार हो जाता है। हमें आदमी के ऐसे मानवीय रूप ने सबसे अधिक प्रभावित किया।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions