3. अफसर के तबादले के दृश्य का वर्णन कीजिए।
Answers
¿ अफसर के तबादले के दृश्य का वर्णन कीजिए।
✎... अफसर के तबादले का दृश्य बड़ा ही रोचक होता है। जो अफसर को विदाई देने वाले होते हैं, उनके पास शब्दों की कमी पड़ जाती है। यह कहा जाता है वर्मा जी आ रहे हैं इसकी हमें खुशी है और शर्मा जी जा रहे हैं, इसका हमें बड़ा अफसोस है। चमचा इस प्लेट से निकल दूसरी प्लेट में सवार हो जाता है, यानि दफ्तर कर्मचारियों द्वारा नये अफसर को मक्खन लगाने वाला का सिलसिला शुरु हो जाता है। यहाँ की टेबल वहाँ, और वहाँ की टेबल यहाँ होने लगती है। नये अफसर को यदि क्रोटन पसंद है, तो पुराने अपसर के कैक्टस गये भाड़ में। समय की पंक्चयूलिटी पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यह सिलसिला पुराने अफसर के ट्रांसफर होकन जाने और नये के ट्रांसफर होकर आने तक चलता है। फिर कुछ दिनों बाद सब वही पुराने ढर्रे पर लौट आते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○