Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

3. “ऐसा जैसे सारी बस ही इंजन है और हम इंजन के भीतर बैठे हैं।”
लेखक को ऐसा क्यों लगा?


Plz give me short answer​

Answers

Answered by BhaveshMalviya
17

लेख़क को एसा इसलिए लगा कियोकि..जब बस को चालक ने स्टार्ट किया तो सारी बस में अजीब-सी धड़कन उत्पन्न हुई। ऐसे में लेखक और उसके मित्रों को लगा कि जैसे सारी बस ही इंजन है और हम इंजन के अंदर बैठ हैं। अर्थात् इंजन के स्टार्ट होने पर इंजन के पुर्जो की भाँति बस के यात्री हिल रहे थे और पूरी बस में इंजन का शोर गूँज रहा था।

i hope that helps full to you


BhaveshMalviya: please mark
BhaveshMalviya: as brainliest
Similar questions