Hindi, asked by rani5037, 5 months ago


3.
अमरेश्वर के कंठ से ही नर्मदा निकली है- यह पंक्ति किस संदर्भ में कही गई है?
4.
"अमरकंटक ने अपनी आत्मा से नर्मदा को जन्म दिया है" पाठ के अनुसार स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by qwstoke
3

3. अमरेश्वर के कंठ से ही नर्मदा निकली है - यह पंक्ति नर्मा नदी के स्त्रोत के संदर्भ में कहीं गई है।

  • अमरेश्वर कुंड नर्मदा नदी का आदिम स्त्रोत है।
  • शिव के कंठ से निकलकर जल कुंड में एकत्रित होता है।
  • नर्मदा भूमिगत होकर कुंड के बाद 5-6 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम में कपिलधारा के पास प्रकट होती है।

4. "अमरकंटक ने अपनी आत्मा से नर्मदा को जन्म दिया है" पाठ के अनुसार निम्न प्रकार से स्पष्ट किया गया है |

  • पुराणों के अनुसार नर्मदा का जन्म के बारह वर्ष की कन्या के रूप में हुआ था। समुद्र मंथन के बाद शिवजी के पसीने के बूंद से नर्मदा का जन्म हुआ।

Similar questions