Hindi, asked by shallen8946, 3 months ago

3) अनौपचारिक पत्र क ) अनुत्तीर्ण होने पर निराश ना होने का संदेश देते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए

Answers

Answered by prashant67472kumar
4

Answer:

प्यारे भाई ______ (भाई का नाम),

मैं यहां पर सकुशल हूं और आप सब की कुशलता के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।

तुम्हारे परीक्षा परिणाम का पता चला। तुम्हारे असफल होने पर बहुत दुःख हुआ। परन्तु कोई बात नहीं सफलता और असफलता तो जिन्दगी के दो पहलू हैं। तुमने तो अपनी तरफ से मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई की। कई बार परिणाम हमारे अनुरूप नहीं आते इसमें निराश होने वाली कोई बात नहीं है। इस बार और अधिक मेहनत करना। तुम्हें मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। इतिहास में बहुत लोग ऐसे हुए हैं जो आरम्भ में असफल हो कर बाद में दुनिया के सबसे सफल व्यक्ति बने।

अपनी तरफ़ से मेहनत और लगन से पढ़ो सफलता तुम्हारे चरण चूमेगी।

तुम्हारा भाई,

________ (अपना नाम )

Similar questions