Hindi, asked by kalai21, 6 months ago

3 अपने घर के आसपास रहने वाले किसी भी पक्षी के खान-पान, घोंसले,
स्वभावगत विशेषताओं आदि का वर्णन कीजिए।​

Answers

Answered by lipikajhadi123
8

Answer:

मेरे घर के पास में एक सुंदर चिडिया पेड़ में रहती हैं, जिसका नाम मैने कोयल रखा है, कोयल मुझे सुबह जल्दी जगा देती है , अपने मधुर आवाज में गाना गाकर । कोयल मेरे घर के सारे कीड़े मकोड़े खा लेती है ,जो उसको भी अच्छा लगता है, और मेरा घर भी साफ सुतरा रहता है । कोयल की ये सबसे अच्छी विशेषता है कि,वह मेरी घर को साफ रखने में मेरी मदद करती है , कीड़ो को खा कर। कोयल का स्वभाव बहुत ही सरल, मधुर,और अच्छा है । उसका घर (घोंसला) मेरे घर के जाम के पेड़ में है। एक दिन जाम तोडने के लिये जाम के पेड़ मे चगा और उसने कोयल का घोंसला भी तोड़ दिया, कोयल उदास हो गई थी फिर मैंने उसके लिए एक अच्छा सा घोंसला बनाया और वह खुश हो गइ।

EXPLANATION:- HOPE ITS HELPED YOU. PLEASE MARK ME AS BRAINLIST.

Similar questions