Hindi, asked by ompatil8117, 7 hours ago

(3)`अपनेमॅुह मि याॅ मि ट्ठूबनना ' अच्छा नही होता इस वि षय पर अपनेवि चार लि खि ए::(2.MARKS)

Answers

Answered by jyoti1120
0

अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना अच्छा नहीं होता, इस विषय पर मेरे विचार निम्नलिखित है -

  • 'अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना' एक मुहावरा है, जिसका अर्थ है ' खुद की तारीफ़ करना ' ।
  • हमें स्वयं की तारीफ़ खुद ही नहीं करना चाहिए, यह अच्छा नही होता । क्योंकि खुद की तारीफ़ करने में और दूसरो द्वारा तारीफ़ करने में बहुत अंतर होता है।
  • तारीफ़ दूसरों से सुनना अच्छा होता है । क्योंकि असल तारीफ़ वही होता है , जो दूसरों से प्राप्त हो , न की स्वयं से । दूसरे जब हमारी तारीफ़ करते हैं, तब वह सही पैमाने पर हमारा आकलन कर तारीफ़ करते है, न की स्वयं के भांति बढ़ा - चढ़ाकर ।
  • आज के दौर में लोग खुद की बड़ाई करने में पीछे नहीं होते हैं । ऐसे व्यक्ति जो हर पल अपनी ही बड़ाई में लगे होते हैं , वो प्रसंशा प्रेमी होते हैं ।

Similar questions