Hindi, asked by rajesharora0123, 9 months ago

3 अपने मन के भावों को कलम के माध्यम से कागज पर उतारना आत्म अभिव्यक्ति को दर्शाता है।
कागज पर कलम की सरसराहट से मन में अनेकों नाव उत्पन्न होते हैं उन सभी भावों को शब्दों के माध्यम
से एक माला का स्वरूप देकर कविता के रूप में प्रस्तुत कीजिए । अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा
देने हेतु आप अपने किसी भी एक मनपसंद विषय पर 16 से 20 पंक्तियों की स्वरचित कविता लिखिए।
आपकेदवार चयनित विषय संदेशात्मक होना चाहिए। कविता लिखते समय भाषा और उसकी गुणवत्ता का
ध्यान रखें। अनुचित शब्दों का प्रयोग न करें और किसी भी ऐसे विषय का चयन न करें जिससे किसी की
भी भावनाओं को आघात पहुंचे।​

Answers

Answered by altaf143baig
0

Answer:

मैं नहीं जानता कि इस सवाल का जवाब क्या है

Similar questions