Hindi, asked by shivkumarsikandra543, 2 months ago

3
अपने प्रधानाचार्य के पास एक आवेदन पत्र लिखें, जिसमें किसी पर्यटन स्थल पर घूमने जाने का
अनुरोध हो ।
5
अथवा
अपने पिता के पास एक पत्र लिखें, जिसमें उनके स्वास्थ्य एवं कोरोना महामारी से सुरक्षा का उल्लेख
हो ।​

Answers

Answered by aroranishant799
13

Answer:

किसी भी पर्यटन स्थल पर जाने का अनुरोध करते हुए प्रधानाचार्य को एक आवेदन नीचे दिया गया है:

Explanation:

प्रधानाचार्य,

दिल्ली पब्लिक स्कूल,

दिल्ली, भारत।

श्रीमान,

आदर सहित कहना चाहता हूँ कि मैं आपके विद्यालय की दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। हमारा विद्यालय इस माह की 29 तारीख से ग्रीष्म अवकाश के लिए अवकाश ग्रहण कर रहा है। इन छुट्टियों के दौरान समिति ने आयोजन और शिक्षा की है। दौरा। हमारे इतिहास के शिक्षक हमारे साथ जाने के लिए सहमत हो गए हैं। हम आगरा, जयपुर आदि का दौरा करेंगे। महोदय, हम किसी भी ऐतिहासिक स्थान की यात्रा करना चाहते हैं। हम भारत के गौरवशाली हिस्सों के बारे में जानेंगे यदि हम उनका दौरा करेंगे।

मुझे आशा है कि आप इस मामले को व्यक्तिगत रूप से देखेंगे। मैं आपका बहुत बड़ा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी,

रमानी,

कक्षा-दसवीं-ए,

दिनांक -18 जून,2021

#SPJ3

Similar questions