Hindi, asked by patidarruchita6, 3 months ago

3
अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिखें।
नीराखंड में एक दुर्लभ प्रजाति की गिलहरी देखी गई यह गिलहरी उड़ सकती है। यह दुर्लभ गिलहरी
हिद कम स्थानों पर दिखाई देती है। इसलिए वन विभाग इसके संरक्षण में जुट गया है। इसे वन
विभाग के गेस्ट हाउस के पास रात के समय कुछ लोगों ने देखा। जब तक कि इसकी फोटो लेने का
प्रयास किया जाता, तब तक वह आँखों से ओझल हो गई। यह उड़न गिलहरी उड़ती नहीं, बल्कि हवा
में छलाँग लगाती है। ऐसा प्रतीत होता है , मानों उड़ रही है। विशेषज्ञों के अनुसार इस उड़न गिलहरी
के शरीर मे दाई और बाई तरफ अतिरिक्त त्वचा होती है जो छलाँग लगाते समय फैल जाती है। साथ
ही पैरों में भी त्वचा की झिल्ली होने के कारण यह कुछ देर तक हवा में रह पाती है। उड़न गिलहरी
केवल ऊपर से नीचे की तरफ ही छलाँग लगाती है।
1. वन विभाग गिलहरी के संरक्षण में क्यों जुट गया ?
2. रात में कुछ लोगों ने गेस्ट हाउस के पास क्या देखा?
3. उड़न गिलहरी की क्या विशेषता थी?
4. त्वचा की झिल्ली का क्या काम था ?
5. गद्यांश में से मुहावरा ढूँढकर उससे नया वाक्य बनाए।​

Answers

Answered by bhagirathinayak9360
0

Answer:

sorry i dont know :::::::

Similar questions