Hindi, asked by santsharm2020, 10 months ago

(3) अस्मिता थिएटर द्वारा मंचित किसी बाल नाटक को देखें तथा अपने शब्दों में उसका 200
शब्दों में सार तथा उसके मुख्य पात्रों की 2-2 विशेषताएं लिखें​

Answers

Answered by ragini121avhi
0

excelacom

Explanation:

ok ok do it fast

Answered by adeshvijayakumar
0

Answer:

रंगमंच (थिएटर) वह स्थान है जहाँ नृत्य, नाटक, खेल आदि हों। रंगमंच शब्द रंग और मंच दो शब्दों के मिलने से बना है। रंग इसलिए प्रयुक्त हुआ है कि दृश्य को आकर्षक बनाने के लिए दीवारों, छतों और पर्दों पर विविध प्रकार की चित्रकारी की जाती है और अभिनेताओं की वेशभूषा तथा सज्जा में भी विविध रंगों का प्रयोग होता है और मंच इसलिए प्रयुक्त हुआ है कि दर्शकों की सुविधा के लिए रंगमंच का तल फर्श से कुछ ऊँचा रहता है। दर्शकों के बैठने के स्थान को प्रेक्षागार और रंगमंच सहित समूचे भवन को प्रेक्षागृह, रंगशाला, या नाट्यशाला (या नृत्यशाला) कहते हैं। पश्चिमी देशों में इसे थिएटर या ऑपेरा नाम दिया जाता है।

mark me brainlist

Similar questions