3
B), निर्देशानुसार उत्तर दीजिए :-
क) वह दूध पीकर सो गया ।( संयुक्त वाक्य में परिवर्तित कीजिए )
ख)ज्यों ही शिकारी ने दाना बिखेरा ,कबूतर उधर आने लगे ।( रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए)
ग) बादल आए और बरसकर चले गए ।(रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए)
Answers
Explanation:
MARK me as BRAINLIST and FOLLOW me for more answers
क) उसने दूध पिया और सो गया l
ख) मिश्र या मिश्रित वाक्य
ग) संयुक्त वाक्य
व्याख्या-
- जिसमें उद्देश्य और विधेय दोनों होते हैं उसे वाक्य कहा जाता है I
रचना के आधार पर वाक्य के तीन प्रकार है -
1) साधारण या सरल वाक्य - वह वाक्य जिसमें केवल एक उद्देश्य और एक ही विधेय होता है, उसे साधारण वाक्य कहते हैं l साधारण वाक्य में योजक शब्द का प्रयोग नहीं किया जाता l
उदाहरण : राम ने खाना खाया l
2) संयुक्त वाक्य - वह वाक्य जिसमें दो या दो से अधिक उपवाक्य योजक शब्दों से जुड़े होते हैं, उन्हें संयुक्त वाक्य कहते हैं l और, परंतु, तथा यह योजक शब्द होते हैं l
उदाहरण : राम घर आया और वापस चला गया l
3) मिश्र या मिश्रित वाक्य - वह वाक्य जिसमें एक प्रधान उपवाक्य और उस पर आश्रित अन्य उपवाक्य होते हैं, मिश्र वाक्य कहते हैं l इसमें उपवाक्य कि, जो, क्योंकि, जितना, उतना, जैसा आदि शब्दों से जुड़े होते हैं l
उदाहरण : जितना ज्यादा लालच करोगे उतना ही ज्यादा नुकसान होगा l
For more questions
https://brainly.in/question/1454548
https://brainly.in/question/7010365
#SPJ3