3.
बंटाधार समझिए।
अपने मित्र को एक पत्र लिखते हुए शहरी जीवन में बढ़ते हुए प्रदूषण से उत्पन्न संकट
की चर्चा कीजिए।
4. किन्ही पांच मुहावरों का अर्थ वाक्य-प्रयोग के द्वारा स्पष्ट कीजिए ।
हाथ मिलाना, आँखों का तारा, गाल बजाना, जहर उगलना, अंगूठा दिखाना, कान पर जूं
न रेंगना, सिर पर सवार होना, कलेजे पर साँप लोटना, उल्टी गंगा बहाना, चिराग तले
अंधेरा।
5. निम्नलिखित के मानक हिन्दी रूप में लिखिए :
Application, Certificate, Fund, Tender, Agency, Account, Assembly, Bill
Advance, Interview.
Answers
Answer:
पांच मुहावरों का अर्थ वाक्य-प्रयोग
आँख का तारा मुहावरे का अर्थ है – (बहुत प्यारा) – आज्ञाकारी बच्चा माँ-बाप की आँखों का तारा होता है।
गाल बजाना, - डींग हांकना या बढ़–चढ़कर बातें करना।
तुमसे कोई भी काम सही तरह से नही हो सकता तुम तो केवल गाल बजाना जानते है ।
जहर उगलना अर्थ – कड़वी बातें कहना या भला-बुरा कहना
वाक्य प्रयोग – पड़ोसी देश हमेशा भारत की तरक्की देख कर ज़हर उगलते रहते हैं।
अँगूठा दिखाना - मुहावरा अर्थ किसी चीज़ को देने से मना करना
वाक्य में प्रयोग – 1. जब राहुल ने अपने मित्र से 500 रूपये मांगे तो उसने अंगूठा दिखा दिया।
सिर पर सवार होना, – किसी चिज का हठ करना ।
जब तक कोई तुम्हारे सिर पर सवार नही होता तब तक तुम किसी का काम नही करते हो।
कलेजे पर साँप लोटना अर्थ – डाह करना, जलन होना
वाक्य प्रयोग – भारत की प्रगति को देखकर पाकिस्तान के हुक्मरानों के कलेजे पर सांप लोटने लगते हैं।
Application आवेदन; अर्जी; प्रार्थनापत्र।
Certificate. प्रमाणपत्र
Fund निधि , पूंजी
Tender. निविदा , प्रस्ताव
Agency. संस्था
Assembly सभा
Explanation:
hope it will help you......