Hindi, asked by krishnakumar05032005, 4 months ago

3.
बंटाधार समझिए।
अपने मित्र को एक पत्र लिखते हुए शहरी जीवन में बढ़ते हुए प्रदूषण से उत्पन्न संकट
की चर्चा कीजिए।
4. किन्ही पांच मुहावरों का अर्थ वाक्य-प्रयोग के द्वारा स्पष्ट कीजिए ।
हाथ मिलाना, आँखों का तारा, गाल बजाना, जहर उगलना, अंगूठा दिखाना, कान पर जूं
न रेंगना, सिर पर सवार होना, कलेजे पर साँप लोटना, उल्टी गंगा बहाना, चिराग तले
अंधेरा।
5. निम्नलिखित के मानक हिन्दी रूप में लिखिए :
Application, Certificate, Fund, Tender, Agency, Account, Assembly, Bill
Advance, Interview.​

Answers

Answered by anitasingh30052
0

Answer:

पांच मुहावरों का अर्थ वाक्य-प्रयोग

आँख का तारा मुहावरे का अर्थ है – (बहुत प्यारा) – आज्ञाकारी बच्चा माँ-बाप की आँखों का तारा होता है।

गाल बजाना, - डींग हांकना या बढ़–चढ़कर बातें करना।

‌‌‌तुमसे कोई भी काम सही तरह से नही हो सकता तुम तो केवल गाल बजाना जानते है ।

जहर उगलना अर्थ – कड़वी बातें कहना या भला-बुरा कहना

वाक्य प्रयोग – पड़ोसी देश हमेशा भारत की तरक्की देख कर ज़हर उगलते रहते हैं।

अँगूठा दिखाना - मुहावरा अर्थ किसी चीज़ को देने से मना करना

वाक्य में प्रयोग – 1. जब राहुल ने अपने मित्र से 500 रूपये मांगे तो उसने अंगूठा दिखा दिया।

सिर पर सवार होना, – किसी चिज का हठ करना ।

जब तक कोई तुम्हारे सिर पर सवार नही होता तब तक तुम किसी का काम नही करते हो।

कलेजे पर साँप लोटना अर्थ – डाह करना, जलन होना

वाक्य प्रयोग – भारत की प्रगति को देखकर पाकिस्तान के हुक्मरानों के कलेजे पर सांप लोटने लगते हैं।

Application आवेदन; अर्जी; प्रार्थनापत्र।

Certificate. प्रमाणपत्र

Fund निधि , पूंजी

Tender. निविदा , प्रस्ताव

Agency. संस्था

Assembly सभा

Explanation:

hope it will help you......

Similar questions