3. बादल-पानी और धरती का आपस में क्या संबंध है?
Answers
Answer:
Explanation:
रिमझिम बारिश में भीगना और बारिश के पानी में कागज की नावें तैराना तुम्हें जरूर अच्छा लगता होगा। बारिश हमारी धरती और पर्यावरण को पानी की आपूर्ति ही नहीं करती, यह मानव, पशु-पक्षियों और पेड़-पौधों के लिए फायदेमंद भी है। लेकिन कभी-कभी बारिश विकराल रूप धारण कर लेती है और चारों ओर तबाही का कारण बन जाती है।
आजकल तुम न्यूजपेपर, टीवी चैनलों पर उत्तराखंड में बादल फटने से होने वाली मूसलाधार बारिश के समाचार देखते होगे, जिसकी वजह से वहां जान-माल की बहुत हानि हुई है। बेशक वहां बड़े पैमाने पर राहत कार्य चल रहे हैं, लकिन बादल फटने से हुई तबाही की तस्वीर ने एक बार तुम्हें भी झकझोर दिया होगा। तुम्हारे मन में यह सवाल जरूर उठता होगा कि बादल फटना आखिर होता क्या है? ये बादल जो बारिश लाकर हमारे लिए इतने उपयोगी हैं, वे फट कर तबाही कैसे मचाते हैं?
Explanation:
बहुत ही अच्छा आंसर था उसके लिए धन्यवाद