Hindi, asked by hs1436896, 7 months ago

(3) बूढ़ी काका का
(4) थाली में भोजन सजाकर बूढ़ी काकी को खिलाते समय रूपा ने क्या कहा
(5) बुद्धिराम ने बूढ़ी काकी की संपत्ति कैसे हथिया ली थी ?
निम्नलिखित प्रश्नों के चार-पाँच वाक्यों में उत्तर लिखिए :
(1) क्या देखकर रूपा को पश्चाताप हुआ ? क्यों ?
(2) रूपा और बुद्धिराम ने बूढ़ी काकी के प्रति कब अमानुषिक व्यवहार किया
(3) खाने के बारे में बूढ़ी काकी के मन में कैसे-कैसे मंसूबे बँधे ?
(4) 'बुढ़ापा तृष्णारोग का अंतिम समय है' लेखक ने ऐसा क्यों कहा है ?
आशय स्पष्ट कीजिए :
(1) बुढ़ापा बहुधा बचपन का पुनरागमन हुआ करता है ।
(2) लड़कों का बूढ़ों से स्वाभाविक विद्वेष होता ही है ।
सूचानुसार उत्तर लिखिए :
(1) समानार्थी शब्द दीजिए : दीनता, वाटिका
(2) विरुद्धार्थी शब्द दीजिए : प्रतिकूल, सज्जन, अनुराग, सुलभ, अपशकुन,
(3) शब्दसमूह के लिए एक शब्द दीजिए : जहाँ घटना बनी है वह जगह,​

Answers

Answered by shishir303
12

थाली में भोजन सजाकर बूढ़ी काकी को खिलाते समय रूपा ने क्या कहा?

➲ थाली में भोजन सजाकर बूढ़ी काकी को खिलाते समय रूपा ने कहा, ‘काकी उठो, भोजन कर लो। मुझसे आज बड़ी भूल हुई, उसका बुरा न मानना। परमात्मा से प्रार्थना कर दो कि वह मेरा अपराध क्षमा कर दें।’

बुद्धिराम ने बूढ़ी काकी की संपत्ति कैसे हथिया ली थी ?

➲ बुद्धिराम जीवन-भर बूढ़ी काकी की देखभाल करने की बात कहकर उनकी सम्पत्ति अपने नाम लिखा ली।

निम्नलिखित प्रश्नों के चार-पाँच वाक्यों में उत्तर लिखिए :

(1) क्या देखकर रूपा को पश्चाताप हुआ ? क्यों ?

➲ रूपा को पश्चाताप हुआ था, क्योंकि घर में इतना सारा खाना होने के बावजूद बूढ़ी काकी को जूठा भोजन खाने को विवश होना पड़ा। उसे ये भी पछतावा हुआ कि जिस काकी की सम्पत्ति के बल पर उन लोगों ने इतने बड़ी दावत का आयोजन किया, उसकी ही देखभाल नही की।

(2) रूपा और बुद्धिराम ने बूढ़ी काकी के प्रति कब अमानुषिक व्यवहार किया।

➲ रूपा और बुद्धिराम काकी की सम्पत्ति लिखाने के बाद उनके साथ अमानुषिक व्यवहार करना शुरु कर दिया। अपने लड़के की शादी में तो उन्होंने ना तो बूढ़ी काकी को ढंग से खाना नही दिया और ना ही उन्हें मेहमानों के बीच आने दिया।

(3) खाने के बारे में बूढ़ी काकी के मन में कैसे-कैसे मंसूबे बँधे ?

➲ खाने के बारे में बूढ़ी काकी ने अनेक मंसूबे बांधे, ‘पहले तरकारी से पूड़ियाँ खाऊंगी, फिर दही और शक्कर से, कचौरियाँ रायते के साथ मज़ेदार मालूम होंगी। चाहे कोई बुरा माने चाहे भला, मैं तो मांग-मांगकर खाऊंगी। यही न लोग कहेंगे कि इन्हें विचार नहीं? कहा करें, इतने दिन के बाद पूड़ियाँ मिल रही हैं तो मुँह झूठा करके थोड़े ही उठ जाऊंगी।’

(4) 'बुढ़ापा तृष्णारोग का अंतिम समय है' लेखक ने ऐसा क्यों कहा है ?  आशय स्पष्ट कीजिए :

➲ बुढ़ापा तृष्णारोग का अंतिम समय है, ऐसा लेखक ने इसलिये कहा क्योंकि बुढ़ापे में सारी इच्छायें एक ही केंद्र पर आ जाती है। काकी की इच्छाओं का केंद्र बिंदु भी स्वादिष्ट भोजन पर आ टिका था।

(1) बुढ़ापा बहुधा बचपन का पुनरागमन हुआ करता है।

➲ बुढ़ापा बहुधा बचपन का पुनरागम है क्योंकि बुढ़ापे में व्यक्ति बच्चों जैसी हरकते करने लगता है। उसे बच्चों की तरह हठ करने की आदत बड़ जाती है।

(2) लड़कों का बूढ़ों से स्वाभाविक विद्वेष होता ही है।

➲ लड़कों का बूढ़ों के प्रति स्वाभाविक विद्वेष होता ही है। प्रेमचंद द्वारा लिखी “बूढ़ी काकी’ कहानी में यह बात सत्य कही गई है। लड़कपन की आयु चंचलता वाली होती है, और इस आयु में लड़के चंचलता के वशीभूत होकर बड़े-बूढ़ों को सत्ता दिया करते हैं उन्हें इस बात का एहसास नहीं होता कि बड़े-बूढ़ों को इससे कितनी तकलीफ होती होगी।  

बूढ़ी काकी कहानी में भी बुद्धि राम और रूपा के बच्चे बूढ़ी काकी को जब तब सताया करते थे। कोई उनकी चिकोटी काट कर भाग जाता तो कोई बच्चा उनके ऊपर पानी की कुल्ली कर देता था। बूढ़ी काकी बस चिल्लाती रह जाती और कोई उनकी चीख-चिल्लाहट पर ध्यान नहीं देता क्योंकि उनके बारे में यह बात फैला दी गई थी कि वो केवल खाने के लिए ही चिल्लाती है। अपने माता-पिता का बूढ़ी काकी के प्रति दूर्व्यवहार देखकर लड़के लोग भी बूढ़ी काकी को और ज्यादा सताने लगते थे। बुद्धि राम की सबसे छोटी लड़की लाडली ही बूढ़ी काकी के प्रति स्नेह का भाव रखती थी।  

सूचानुसार उत्तर लिखिए :

(1) समानार्थी शब्द दीजिए : दीनता, वाटिका

समानार्थी शब्द...

दीनता ➲ निर्धनता, असहाय, गरीबी।

वाटिका ➲ बगीचा, उद्यान।

(2) विरुद्धार्थी शब्द दीजिए : प्रतिकूल, सज्जन, अनुराग, सुलभ, अपशकुन।

➲ विरुद्धार्थी शब्द...

प्रतिकूल ➲ अनुकूल

सज्जन ➲ दुर्जन

अनुराग ➲ बैराग

सुलभ ➲ दुर्लभ

अपशकुन ➲ शकुन

(3) शब्दसमूह के लिए एक शब्द दीजिए : जहाँ घटना बनी है वह जगह।

जहाँ घटना घटी वह जगह ➲ घटनास्थल

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions