Hindi, asked by nischay78, 1 year ago

| 3. बहू ने एक चूल्हे को छोड़कर बाकी के चूल्हे क्यों तोड़ डाले?
4. लकड़हारा बहू को लक्ष्मी बहू' क्यों कहने लगा ? from madhu kalash please

Answers

Answered by Christianaluo
21

3. बहू ने एक चूल्हे को छोड़कर बाकी के चूल्हे इसलिए तोड़ डाले क्योंकि उसने सोचा खाना तो सिर्फ एक ही चूल्हे पे बन सकता है तो पाँच चूल्हे की क्या ज़रूरत ।

4. बहू ने अपनी चतुराई से पहले ही दिन सभी को भर पेट भोजन खिलाया और उनके द्वारा लाए गए लकड़ियों को बेचकर घर में नमक, तेल, मसाले आदि का इंतज़ाम किया । कुछ महीने बाद बहू ने बूढ़े ससुर का मज़दूरी पर जाना बंद करवा दिया और उसे गाँव में ही एक छोटी-सी दुकान खुलवा दी । दुकान चल निकली और उससे अच्छी आय होने लगी और अब गाँव में उन लोगों की मान-प्रतिष्ठा भी बढ़ने लगी । इस प्रकार बहू ने उनका जीवन आनंदमय बना दिया । यही कारण है की लकड़हारा बहू को 'लक्ष्मी बहू' कहने लगा ।

I hope this helps you!!!

Please mark this as brainliest answer.

Similar questions