Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago

3.बड़े भाई साहब कहानी में वर्णित दोनों भाइयों की चारित्रिक विशेषताएं विस्तार से लिखिए।

Answers

Answered by aachman68
1

Explanation:

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक से दो पंक्तियों में दीजिए:

कथा नायक की रुचि किन कार्यों में थी?

उत्तर: कथा नायक की रुचि सिर्फ खेलकूद और ऊधम मचाने में थी।

बड़े भाई साहेब छोटे से हर समय पहला सवाल क्या पूछते थे?

उत्तर: बड़े भाई साहेब छोटे के कहीं से लौटने पर हमेशा पूछते, “कहाँ थे?”

दूसरी बार पास होने के बाद छोटे के व्यवहार में क्या परिवर्तन आया?

उत्तर: दूसरी बार पास होने के बाद छोटे भाई के मन में बड़े भाई के लिए इज्जत बढ़ गई थी।

बड़े भाई साहेब छोटे से उम्र में कितने बड़े थे और वे किस कक्षा में पढ़ते थे?

उत्तर: बड़े भाई साहेब उम्र में पाँच साल बड़े थे। कहानी की शुरुआत में छोटे से तीन कक्षा आगे पढ़ते थे।

बड़े भाई साहेब दिमाग को आराम देने के लिए क्या करते थे?

उत्तर: बड़े भाई साहेब दिमाग को आराम देने के लिए किताब पर कुछ तस्वीरें खींचा करते थे और कभी शब्दों के अजीबोगरीब मेल बनाया करते थे।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर २५ – ३० शब्दों में दीजिए:

छोटे भाई ने पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाते समय क्या-क्या सोचा और फिर उसका पालन क्यों नहीं कर पाया?

उत्तर: छोटे भाई ने टाइम टेबल बनाने में हर विषय के लिए उपयुक्त समय देने की योजना बनाई और सोचा की पढ़ाई के प्रति गंभीर हो जाएगा। लेकिन खेलकूद की ललक ने उसे टाइम टेबल का पालन नहीं करने दिया।

एक दिन जब गुल्ली-डंडा खेलने के बाद छोटा भाई बड़े भाई साहेब के सामने पहुँचा तो उनकी क्या प्रतिक्रिया हुई?

उत्तर: भाई साहेब ने छोटे भाई को घमंड न करने की सलाह दी और बताया कि कैसे कड़ी मेहनत ही लगातार सफलता दिला सकती है। बड़े भाई ये नहीं चाहते थे कि सफलता के नशे में कहीं छोटा भाई अपना समय न बर्बाद कर दे।

बड़े भाई साहेब को अपनी मन की इक्षाएँ क्यों दबानी पड़ती थी?

उत्तर: बड़े भाई साहेब ऐसा कोई काम नहीं करना चाहते थे जिससे छोटे भाई को गलत सीख मिले। वह अपने छोटे भाई के लिए सही व्यवहार की मिसाल रखना चाहते थे। वहाँ पर वो ही छोटे भाई के अभिभावक और सच्चे मित्र थे।

बड़े भाई साहेब छोटे भाई को क्या सलाह देते थे और क्यों?

उत्तर: बड़े भाई साहेब छोटे भाई को समय का सदुपयोग करने की सलाह देते थे। वे ये नहीं चाहते थे कि छोटा भाई अपने मुख्य उद्देश्य से भटक जाए।

छोटे भाई ने बड़े भाई साहेब के नर्म व्यवहार का क्या फायदा उठाया?

उत्तर: छोटे भाई ने बड़े भाई की नजर बचाकर खेलकूद में ज्यादा समय लगाना शुरु किया। हालाँकि अब दोनों भाइयों एक ही दर्जे का अंतर था लेकिन फिर भी छोटा भाई बड़े भाई की इज्जत करता था। इसलिए वह जो भी शरारत करता था, अपने बड़े भाई की नजर बचाकर ही करता था।

PLEASE MARK BRAINLIEST

Answered by ayushshahi2006
0

Answer:

bro don't understand your questions

please ask in proper way

hope you'll understand

Similar questions