3. चीफ़ की दावत
1. शामनाथ तथा उनकी पत्नी ने चीफ़ को दावत पर बुलाने के लिए कौन-कौन-सी
तैयारियाँ की?
2. शामनाथ और उनकी पत्नी के सामने सबसे बड़ी समस्या क्या थी?
3. शामनाथ माँ को क्या हिदायतें देने लगे?
4. माँ चीफ़ तथा उन मेहमानों को अपने सामने देखकर घबरा क्यों गईं थीं?
5 .चीफ़ शामनाथ की माँ से मिलकर खुश क्यों हुए ?
6 . माँ को आखो से दिखाईं नही देता था फ़िर भी वो चीफ के लिए माँ फुलकारी बनाने को तैयार क्यो हो गईं ?
7 अंत मे माँ तथा शामनाथ के व्यव्हार मे क्या अंत आया? तुलना किजिए ।
Answers
1. शामनाथ तथा उनकी पत्नी ने चीफ़ को दावत पर बुलाने के लिए कौन-कौन-सी तैयारियाँ की?
➲ शामनाथ तथा उनकी पत्नी ने चीफ को दावत पर बुलाने के लिए अनेक तैयारियां की थीं। उन्होंने कुर्सियां, मेज, तिपाइयां, नैपकिन, फूल आदि सब बरामदे में करीने से लगा दिये। ड्रिंक का इंतजाम बैठक में किया था। घर के सभी फालतू सामान को अलमारियों के पीछे और पलंग के नीचे छुपा दिया था। पर्दे तथा सोफे के कवर बदल दिए गए थे।
2. शामनाथ और उनकी पत्नी के सामने सबसे बड़ी समस्या क्या थी?
➲ श्यामनाथ और उसकी पत्नी के सामने सबसे बड़ी समस्या ये थी कि शामनाथ की बूढ़ी माँ को वह अपने चीफ के सामने नहीं लाना चाहते थे और बूढ़ी माँ को छुपा कर रखना उनके लिए सबसे बड़ी समस्या थी।
3. शामनाथ माँ को क्या हिदायतें देने लगे?
➲ शामनाथ अपनी माँ को यह हिदायत देने लगे कि वो साफ-सुथरे कपड़े पहन कर बैठी रहें और अफसर के सामने नहीं आयें तथा चुपचाप शांत बैठी रहें।
4. माँ चीफ़ तथा उन मेहमानों को अपने सामने देखकर घबरा क्यों गईं थीं?
➲ शामनाथ की माँ चीफ तथा मेहमानों को अपने सामने देखकर इसलिए घबरा गई क्योंकि चीफ ने माँ से अंग्रेजी में अभिवादन करके उनसे हाथ मिलाने के लिए कहा। शामनाथ की माँ सीधी-सादी ग्रामीण महिला थी। वह इस तरह के अंग्रेजी रिवाज और अंग्रेज अफसर को सामने देखकर घबरा गईय़
5. चीफ़ शामनाथ की माँ से मिलकर खुश क्यों हुए ?
➲ चीफ शामनाथ की माँ से मिलकर इसलिए खुश हुए क्योंकि उन्हें गाँव के लोग बड़े पसंद थे। चीफ को गाँव का सीधापन पसंद था।
6. माँ को आखो से दिखाईं नही देता था फ़िर भी वो चीफ के लिए माँ फुलकारी बनाने को तैयार क्यो हो गईं ?
➲ माँ को आँखों से दिखाई नहीं देता था, तब भी वह चीज के लिए माँ फुलकारी बनाने के लिए तैयार हो गई क्योंकि उसे डर था कि फुलकारी बनाकर ना देने पर चीफ उसके बेटे को नौकरी से निकाल देगा और वह अपने बेटे का अहित नहीं चाहती थी।
7. अंत मे माँ तथा शामनाथ के व्यव्हार मे क्या अंत आया? तुलना किजिए।
➲ अंत में मां तथा शामनाथ के व्यवहार में यह अंतर आया कि शामनाथ अपनी माँ के साथ अच्छा व्यवहार करने लगा। उससे पहले वह अपनी माँ को झिड़क देता था, लेकिन उसकी माँ द्वारा चीफ के लिए फुलकारी बनाने के कारण ही उसको प्रमोशन मिलता था, इसलिये वो माँ के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार करने लगा। हालाँकि ये परिवर्तन स्वार्थ की भावना पर टिका था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
'फुलकारी' से शामनाथ के व्यवहार में क्या अंतर आया?
https://brainly.in/question/43680613
'चीफ की दावत' कहानी का सारांश अपने शब्दों में लिखिए>
https://brainly.in/question/22038615
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○