3. चित्रकार पेंसिल का उपयोग कैसे करते हैं?
Answers
Explanation:
मैं अधिकतर अपनी ड्राइंग में चारकोल और ग्रेफाइट पेंसिल का इस्तेमाल करता हूँ। लेकिन अगर आप, अभी सीखना शुरू कर रहे हैं तो आपको चारकोल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
अब अगर क़्वालिटी की बात करें तो, इसके बारे में मेरा एक ही विचार है , कि बिगनर्स को, अपने बजट को ध्यान में रखते हुए, औसत से बेहतर पेंसिल को use करना चाहिए।
ब्रांडेड पेंसिल और साधारण पेंसिल का फ़र्क
इसकी वजह ये है, कि अच्छी पेंसिल हल्का सा भी सेड करने पर ही, बहुत अच्छी value, ड्राइंग को प्रदान कर देता है। जिससे हमारे चित्र में निखार और सुंदरता पैदा होती है।
साधारण पेंसिल से आर्टिस्ट बेहतर रिजल्ट दे सकते हैं
साधारण पेंसिल से इस value को पाना बिगनर्स के लिए आसान नहीं होता है। और इस वजह से उनका ड्राइंग से लगाव कम होने लगता है। जो कि एक कलाकार के लिए अच्छी बात नहीं होती है।
ड्राइंग के लिए आत्मविश्वास जरुरी
दूसरी वजह मैं मानता हूँ, कि एक अच्छी ड्राइंग बनाने के लिए आत्मविश्वास होना जरुरी है।
जितनी जल्दी हमें, ड्राइंग में अच्छे value मिलना शुरु हो जायेगें ,उतनी ही तेजी से ड्राइंग के लिए, हमारे अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि होती जाएगी।
Answer:
चित्रकारी पहले पेंसिल से चित्र की हल्की फुल्की आकार बना लेते है , फिर रंग भरकर जब वे अपनी चित्र तैयार करते है , तो देखने वाले चकित रह जाते हैं ।
Explanation: