3. छात्रावास में रहने वाले अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य
(कोविड-19) के नियमों का भी नियमित रूप से पालन करें।
(अंक 5)
Answers
Answered by
0
Answer:
i have no idea about this question because I have no tym
Answered by
0
Answer:
Explanation:
दिनांक- 5 फरवरी 2022
प्रिय छोटे भाई,
मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी स्वस्थ होगे। बड़े भाई होने के नाते मैं तुम्हे इस पत्र के माध्यम से भाई (कोविड-19) से बचने के लिए कुछ बाते समझाना चाहता हूँ। छात्रावास में तुम्हें पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ (कोविड-19) के नियमों का भी नियमित रूप से पालन करना है तथा कक्षा में भी सामाजिक दूरी बनाए रखना है बिना काम से बाहर घूमने के लिए मत जाना। पीने के लिए गर्म पानी का प्रयोग अवश्य करना और शुद्ध भोजन ही खाना। अपनी सुरक्षा अपने हाथ में होती है। हमें बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क का हमेशा प्रयोग करना है और हाथों को मुँह में नहीं लगाना है और हाथों को सैनिटाइजर करना है।
तुम्हारा भाई
राम
Similar questions