Hindi, asked by manav6724, 1 month ago

(3) डॉ.कलाम ने साहस कȧ Èया पǐरभाषा बताई ?​

Answers

Answered by Anonymous
2

आप चाहें तो कलाम साहब और उनके जीवन को सेक्युलरिज्म की आदर्श परिभाषा कह सकते हैं. वो खुद एक मुसलमान थे, उन्होंने ईसाई स्कूल से पढ़ाई की और भारत की परंपराओं को पूरी तरह से अपनाया, वो भगवद्गीता भी पढ़ते थे और वीणा भी बजाते थे. उन्होंने कभी भी भारत की परंपराओं को हिंदू और मुसलमान में बांटने की कोशिश नहीं की.

Answered by manishverma740411632
1

Answer:

इन्हे मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाना जाता है, भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे।[2] वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति, जानेमाने वैज्ञानिक और अभियंता (इंजीनियर) के रूप में विख्यात थे। उन्होंने सिखाया जीवन में चाहें जैसे भी परिस्थिति क्यों न हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं। अब्दुल कलाम मसऊदी के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम

Similar questions