(3) डॉ.कलाम ने साहस कȧ Èया पǐरभाषा बताई ?
Answers
आप चाहें तो कलाम साहब और उनके जीवन को सेक्युलरिज्म की आदर्श परिभाषा कह सकते हैं. वो खुद एक मुसलमान थे, उन्होंने ईसाई स्कूल से पढ़ाई की और भारत की परंपराओं को पूरी तरह से अपनाया, वो भगवद्गीता भी पढ़ते थे और वीणा भी बजाते थे. उन्होंने कभी भी भारत की परंपराओं को हिंदू और मुसलमान में बांटने की कोशिश नहीं की.
Answer:
इन्हे मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाना जाता है, भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे।[2] वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति, जानेमाने वैज्ञानिक और अभियंता (इंजीनियर) के रूप में विख्यात थे। उन्होंने सिखाया जीवन में चाहें जैसे भी परिस्थिति क्यों न हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं। अब्दुल कलाम मसऊदी के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम