Hindi, asked by jaya5022, 7 months ago

3 din ki chhutti mein Pradhan adhyaksh mein Patra likhiye

Answers

Answered by vishalsinghsahabajga
0

Answer:

आप छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं?

ये निर्भर इस बात पे करेगा की आपको छुट्टी क्यों चाहिए और आप कौन है, आप स्कूल के छात्र है? ऑफिस में कर्मचारी है? आदि…

स्कूल सम्बंधित प्रार्थना पत्र के बारे में पहले ही बताया गया है, ऑफिस से छुट्टी के लिए अनुरोध पत्र कैसे लिख सकते है ये यहाँ बताया गया है:

सेवा में,

श्री अजय अग्रवाल,

निदेशक,

XYZ प्राइवेट लिमिटेड,

वाराणसी.

विषय: परीक्षा हेतु 1 दिन की अवकाश के संबंध में।

महाशय,

मैं इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ की मुझे रेलवे का प्रतियोगिता परीक्षा देना है, जो 14 मार्च 2020 को आयोजित होने वाली हैं। उस दिन मैं कार्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा। यह परीक्षा मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसके लिए मै 1 साल से तैयारी कर रहा था।

परीक्षा हेतु जारी किया गया प्रवेश-पत्र इस आवेदन के साथ संलग्न है, यदि कोई और जानकारी की आवश्यकता हो तो मुझे बताएं।

अतः आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे 1 दिनों की छुट्टी की अनुमति दें। इसके लिए मै आपका हमेशा आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद.

गौतम कुमार

साईट सुपरवाईजर,

XYZ प्राइवेट लिमिटेड,

पटना।

दिनांक: 02/03/2020

Plz.... follow me

Similar questions