Hindi, asked by ayushkumarjha79, 4 months ago


(3) एक ही कक्षा में दो-दो बार बैठने से टोपी को किन भावात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़ा?

Answers

Answered by shishir303
4

O एक ही कक्षा में दो-दो बार बैठने से टोपी को किन भावात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़ा?

► एक ही कक्षा में दो-दो बार बैठने से टोपी शुक्ला को अनेक तरह की भावनात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। कक्षा में अध्यापक अक्सर कमजोर छात्रों के रूप में उसका ही उदाहरण देते थे, इससे वह अपने सहपाठी छात्रों के बीच हंसी का पात्र बन जाता था, सारे सहपाठी छात्र उसका मजाक उड़ाते थे।

शिक्षक भी किसी प्रश्न का उत्तर उससे नहीं पूछते बल्कि उसका मजाक उड़ाते हुए कहते कि अगले साल पूछ लेंगे या तंज कसते हुए यह कहते कि इतने सालों में तो इस सवाल का जवाब आ ही गया होगा। लगातार फेल होने के कारण कोई भी उसका नया में दोस्त नहीं बन पाता। शिक्षक लोग भी उसकी किसी बात पर ध्यान नहीं देते और वह लज्जा एवं संकोच के कारण अपनी बातें खुलकर किसी से नहीं कर पाता। इन सब कठिन एवं विपरीत परिस्थितियों के बीच उसने चुनौतियों को स्वीकार कर सफलता हासिल की।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

प्रेम न जाने जात - पात, प्रेम न जाने खिचड़ी - भात -- इस पंक्ति का आशय 'टोपी शुक्ला' नामक पाठ के आधार पर व्यक्त करें I

https://brainly.in/question/14564406

.............................................................................................................................................

(ख) इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला के सबंध धर्म की सीमा से ऊपर हैं I पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए I

https://brainly.in/question/14567227

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions