Social Sciences, asked by kumarompal320, 7 months ago

3. फ्रांसीसियों ने मेकोंग डेल्टा में नहरें क्यों बनवाईं? इनका क्या परिणाम हुआ?
4. वियतनाम मुक्ति एसोसिएशन की स्थापना क्यों की गई?​

Answers

Answered by gourichakraborty806
2

Answer:

फ्रांसीसियों ने मेकाँग डेल्टा क्षेत्र में नहरें बनवाना और जमीनों को सुखाना शुरू किया। फ्रांसीसी मेकाँग डेल्टा क्षेत्र में खेती का विस्तार करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने इस क्षेत्र में जमीनों को सुखाना आरंभ कर दिया। सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए बहुत सी नहरें खुदवाई गईं और भूमिगत जलधाराएँ बनाई गई।

आपका जवाब होगा चीन की घटनाओं से प्रेरित होकर वियतनामी विद्यार्थियों ने वियतनाम मुक्ति एसोसिएशन नामक संस्था की स्थापना की इस संगठन का मुख्य उदेश राजशाही की पुनर्स्थापना ना होकर लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना के लिए प्रयास करना था

Explanation:

please Mark me as Brainlist

Similar questions