3. फलक केंद्रित घनीय संरचना में किस प्रकार का पेटर्न होता है: Answer
Answers
Answer:
pattern pucha gya hai brother definition nhiiiiiiiiiiiiiiiiiii
Answer:
फलक केंद्रित घनीय संरचना में किस प्रकार का पेटर्न इस प्रकार होता है-
इस प्रकार की संरचना में परमाणुओं की कुल संख्या चार होती है ।
Explanation:
फलक केंद्रित घनीय कोष्ठिका में परमाणुओं की संख्या
फलक केंद्रित घनीय एकक कोष्ठिका (face centred cubic unit cell) इस प्रकार की एकक कोष्ठिका में 8 परमाणु इसके कोनो पर उपस्थित रहते है तथा 6 परमाणु इसकी सभी 6 फलको पर स्थित रहते है। अर्थात इस प्रकार की एकक कोष्ठिका में अवयवी कण इसके सभी कोनों और फलको पर उपस्थित रहते है।
फलक केंद्रित एक कोशिका की संकुलन क्षमता
फलक केन्द्रित घनीय एकक कोष्ठिका (fcc की संकुलन दक्षता) : इसकी संकुलन दक्षता 74% होती है अर्थात फलक केंद्रित घनीय एकक कोष्ठिका में अवयवी कणों द्वारा घेरा गया आयतन 74% होता है तथा 26% आयतन रिक्त होता है। अत: फलक केन्द्रित घनीय एकक कोष्ठिका की संकुलन दक्षता 74% होती है।