India Languages, asked by krishivverma, 6 months ago

3 गृहस्य
--+-----विभक्तिः
-----वचनम्​

Answers

Answered by gonjarishreyash799
0

Answer:

अधोदत्तेषु वाक्येषु विभक्ति-प्रयोगम् अवलोकयत। [नीचे दिए गए वाक्यों में विभक्ति का प्रयोग देखिए। Examine the use of case (faufael) in the sentences given below.]

(क)

अहं कलमेन लिखामि।

छात्राः पठनाय गच्छन्ति।

पत्राणि वृक्षात् पतन्ति ।

(ख)

सीता रामेण सह वनम् अगच्छत् ।

सूर्याय नमः ।।

बालः गृहात् बहिः क्रीडति ।

उपरिलिखित वाक्यों में, रेखांकित शब्दों में लगी विभक्ति का क्या कारण है? आइए समझें। (Let us understand the use of विभक्ति, in the words underlined, in the above sentences.) दोनों खण्डों में वाक्य-संख्या (1) में तृतीया विभक्ति, वाक्य-संख्या (2) में चतुर्थी तथा वाक्य-संख्या (3) में पञ्चमी विभक्ति का प्रयोग हुआ है, किन्तु प्रयोग का कारण भिन्न है।

NCERT Solutions for Class 8 Sanskrit Chapter 7 कारक विभक्तिः तथा उपपद विभक्तिः

उपरिलिखित वाक्यों से स्पष्ट है कि विभक्ति का प्रयोग दो बातों पर आधारित है

कारक

उपपद

वाक्य में प्रयुक्त शब्द का, वाक्य में आई क्रिया से जो सम्बन्ध होता है, उसके अनुसार शब्द में जो विभक्ति लगती है, उसे कारक विभक्ति कहते हैं; यथा—क्रिया के कर्ता में प्रथमा, क्रिया के कर्म में द्वितीया इत्यादि।

जो विभक्ति, वाक्य में प्रयुक्त किसी उपपद (पद-विशेष) के कारण लगती है, वह उपपद-विभक्ति कहलाती है; यथा-‘सह’ के योग में तृतीया, ‘नम:’ के योग में चतुर्थी आदि।

कारक-विभक्तिः

1. कर्ता कारक-(NominativeCase)

राधिका गच्छति। -राधिका–कर्ता-प्रथमा विभक्तिः

कर्ता = वाक्य में आई क्रिया को करने वाला (Agent of the action/Subject of the sentence)

Explanation:

मुझे इतनाही आता था।

Similar questions