3. गुल्ली-डंडा और क्रिकेट में कुछ समानता है और कुछ अंतर। बताइए,
कौन सी समानताएँ हैं और क्या-क्या अंतर है?
Answers
Answer:
Hi,
समानताएँ-
गिल्ली-डंडे में क्रिकेट की भांति एक लकड़ी का डंडा होता है। इसमें भी क्रिकेट की तरह गिल्ली को हवा में पकड़ने पर मारने वाला व्यक्ति खेल से बाहर हो जाता है। गिल्ली-डंडे में डंडे से क्रिकेट के बल्ले की ही तरह मारा जाता है। यदि गिल्ली हवा में न पकड़ी जा सके तो गिल्ली पकड़ने वाला व्यक्ति नीचे गिरी गिल्ली को उठाकर नीचे रखे डंडे पर मारता है अगर डंडे पर गिल्ली लग जाती है तो वह हार जाता है ऐसा ही क्रिकेट खेलते हुए विरोधी टीम का खिलाड़ी विकेट पर गेंद का मारता है और यदि खिलाड़ी के पहुँचने से पहले विकेट पर लग जाए तो वह आउट माना जाता है।
असमानताएँ-
गिल्ली-डंडे को दो लोगों के साथ खेला जा सकता है, इसके विपरीत क्रिकेट पर ग्यारह खिलाड़ी होते हैं। क्रिकेट में गिल्ली के स्थान पर गेंद होती है। क्रिकेट में डंडे के स्थान पर बल्ला होता है जो डंडे से काफी लम्बा व चौड़ा होता है। इसके नियम अलग-अलग होते हैं।
मैं आशा करती हूँ की आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
ढेरों शुभकामनाएँ !