Hindi, asked by bansimotlani42, 7 months ago

3.गोपियों ने अपने वाक् चातुर्य के आधार पर ज्ञानी उद्धव
को परास्त कर दिया उनके वाक् चातुर्य की विशेषताएँ
लिखिए।​

Answers

Answered by bbhati658
75

गोपियों के वाक् चातुर्य में हमे यह विशेषताएं दिखाई दी है कि वह चाहती थी कि श्री कृष्ण आए क्योंकि वह उनसे बहुत प्रेम करती थी । उन्हें बहुत गुस्सा आया जब श्री कृष्ण नहीं आए।

Answered by Braɪnlyємρєяσя
13

: Required Answer

गोपियाँ वाक्चतुर हैं। वे बात बनाने में किसी को भी पछाड़ देती हैं। यहाँ तक कि ज्ञानी उद्धव उनके सामने गैंगे होकर खड़े रह जाते हैं। कारण यह है कि गोपियों के हृदय में कृष्ण-प्रेम का सच्चा ज्वार है। यही उमड़ाव, यही जबरदस्त आवेग उद्धव की बोलती बंद कर देता है। सच्चे प्रेम में इतनी शक्ति है कि बड़े-से-बड़ा ज्ञानी भी उसके सामने घुटने टेक देता है।

Similar questions