(3) गौरा को किसी ने
से लपेटकर सुई खिला दी
Answers
गौरा को चारे में लपेट कर सुई उस ग्वाले ने खिला दी थी, जिसे लेखिका ने गौरा की देखभाल के लिए और दूध दुहने के लिए अपने घर रखा था।
वह ग्वाला पहले लेखिका के यहाँ दूध देता था। जब लेखिका ने गौरा को पाल लिया तो लेखिका ने ग्वाले से दूध लेना बंद कर दिया। इस कारण द्वारा गौरा को अपने धंधे में बाधक मानने लगा था। बाद में जब लेखिका ने गौरा की देखभाल के लिए ग्वाले को अपने घर में रखा तो ग्वाले ने चुपचाप चारे में सुई लपेटकर गौरा को खिला दी। इससे गौरा के शरीर के अंदर ही जख्म बनने शुरू हो गए और वो बीमार पड़ने लगी। 2 महीने बाद उसकी मृत्यु हो गई।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
महादेवी वर्मा का “गौरा” कहानी का सारांश
https://brainly.in/question/11297758
..........................................................................................................................................
गौरा के बछड़े का किस नाम से पुकारा जाता था
https://brainly.in/question/9679233
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○