Hindi, asked by krishvarma301, 8 days ago

3. गौरा का दूध दोहते समय अन्य पशु-पक्षियों का व्यवहार कैसा हो जाता था?​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ गौरा का दूध दोहते समय अन्य पशु-पक्षियों का व्यवहार कैसा हो जाता था ?​

 

✎... गौरा का अन्य पशु पक्षियों के साथ व्यवहार बेहद स्नेह भरा था। घर के सभी पशु-पक्षी कुछ ही दिनों में उससे बेहद हिल-मिल गए थे। दूसरे पशु-पक्षी उसकी लघुता और उसकी विशालता का अंतर भूल गए थे। अन्य दूसरे छोटे पशु-पक्षी अपनी लघुता और गौरा की विशालता का अंतर भूल गए थे। कुत्ते-बिल्ली आदि उसके पेट के नीचे और पैरों के बीच में खेलने लगे। पक्षी आदि उसकी पीठ और माथे पर बैठ जाते थे तथा उसके आँख-कान खुजाने लगते। गौरव चुपचाप सभी पशु पक्षियों के साथ खेलती रहती और वह सभी पशु पक्षियों से बेहद हिल-मिल गई थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

महादेवी वर्मा का “गौरा” कहानी का सारांश लिखिये।

https://brainly.in/question/11297758

गौरा के बछड़े का किस नाम से पुकारा जाता था?

https://brainly.in/question/9679233

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions