Hindi, asked by daujiverma29, 2 months ago

3. ग्रीष्मावकाश में किसी दर्शनीय स्थल की यात्रा के कार्यक्रम के बारे में माँ और पुत्री के बीच संवाद लगभग 50 शब्दों में लिखिए ​

Answers

Answered by IIMissTwinkleStarII
0

Answer:

दिल्ली भारत की राजधानी ही नहीं पर्यटन का प्रमुख केंद्र भी है। राजधानी होने के कारण भारतीय सरकार के अनेक कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन आदि अनेक आधुनिक स्थापत्य के नमूने तो यहाँ देखे ही जा सकते हैं प्राचीन नगर होने के कारण इसका ऐतिहासिक महत्त्व भी है। पुरातात्विक दृष्टि से कुतुबमीनार और लौह स्तंभ जैसे विश्व प्रसिद्ध निर्माण यहाँ पर आकर्षण का केंद्र समझे जाते हैं। एक ओर हुमायूँ का मकबरा जैसा मुगल शैली की ऐतिहासिक राजसिक इमारत यहाँ है तो दूसरी ओर निज़ामुद्दीन औलिया की पारलौकिक दरगाह।

Answered by sorrySoSORRY
0

Answer:

}★ANSWER★{

माँ - बेटी कहाँ जा रही हो?

बेटी - मंदिर जा रही हूँ।

माँ - अच्छा तो आते हुए कुछ सब्जियाँ लेते आना।

बेटी - ठीक है माँ पर मुझे अपनी सहेली के घर भी जाना है तो आने में देर हो जाएगी।

माँ - किसके घर जाना है?

बेटी - मीरा के यहाँ हम दोनों आज मिल कर स्कूल का गृह कार्य करेंगे।

माँ - यह तो बहुत ही अच्छी बात है अगर समय मिले तो सब्जियाँ जरूर लेते आना।

बेटी - ठीक है माँ, अब में चलती हूँ।

माँ - हाँ जाओ पर पढ़ाई अच्छे से करना।

Similar questions