Hindi, asked by karnailnoor454, 3 months ago

3. गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
"मेरा नाम मकबूल बट है। मेरे पिता को वीरता के लिए पदक मिल चुका है। वे देश के लिए लड़ते हुए
शहीद हुए थे। अब मैं और मेरी माँ यहाँ रहते हैं। जब विमानभेदक तोप चलने की आवाज़ सुनाई दी.
तब मैं विमान को देख रहा था। मैंने देखा कि विमान डगमगा रहा है। मैंने उसे ज़मीन पर गिरते
देखा। मैं जानता था कि उसे बचाना बहुत ज़रूरी है। दुश्मन बस थोड़ी ही दूरी पर था। मैं उसे एक छोटे
रास्ते से बचाने के लिए भागा1.
बच्चे के पिता क्या कार्य करते थे?​

Answers

Answered by Nik5139
0

उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार :

बच्चे के पिता फौज में भर्ती थे। जो कि अपने देश की सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़ते दौरान शहिद हो गए। उन्हें अपनी बहादुरी या वीरता के लिए पदक भी मिल चुका है।

Similar questions