Hindi, asked by depimajum, 9 months ago

3.घर की दुर्दशा देख रहे हो। ऋण के बोझ से दबे हुए हैं। लड़कियाँ हैं, वह घास-फूस की तरह बढ़त
चली जाती है। मैं कगारे पर का वृक्ष हो रहा हूँ न मालूम कब गिर पडूं अब तुम्हीं घर के मालिक-
मुख्तार हो। नौकरी में ओहदे की ओर ध्यान मत देना, यह तो पीर का मजार है। निगाह चढ़ावे और
चादर पर रखनी चाहिए। ऐसा काम ढूँढ़ना जहाँ कुछ ऊपरी आय हो। मासिक वेतन तो पूर्णमासी का
चाँद है जो एक दिन दिखाई देता है और घटते-घटते लुप्त हो जाता है। ऊपरी आय बहता हुआ स्रोत है
जिससे सदैव प्यास बुझती है। वेतन मनुष्य देता है, इसी से उसमें वृद्धि नहीं होती। ऊपरी आमदनी
ईश्वर देता है, इसी से उसकी बरकत होती है, तुम स्वयं विद्वान हो, तुम्हें क्या समझाऊँ।​

Answers

Answered by sarojsaini1976
1

Answer:

stvihogaee bkbhzd 8!8&5*7:8jugf

gchvjgdtsgfygu

Similar questions