Hindi, asked by prekshapatel7941, 4 months ago

3.हामिद खां को लेखक की किन बातों पर विश्वास
नहीं हो रहा था?​

Answers

Answered by anshuraj10
25

Answer:

प्रश्न: हामिद को लेखक की किन बातों पर विश्वास नहीं हो रहा था? उत्तर: लेखक ने हामिद को कहा कि वह बढ़िया खाना खाने मुसलमानी होटल जाते हैं। वहाँ हिंदू-मुसलमान में कोई फर्क नहीं किया जाता है। हिंदू-मुसलमान दंगे भी न के बराबर होते हैं तो हामिद को विश्वास नहीं हुआ।

Explanation:

follow me

like my answer

Answered by anhad100oni
2

Answer:

लेखक हामिद खां को अपने यहां के हिंदू मुसलमान संबंधों के विषय में बताता है तो हामिद खां को लेखक के हिंदू होने पर विश्वास नहीं हो रहा था क्योंकि तक्षशिला में तो कोई हिंदू इतने गर्व तथा विश्वास से हिंदू मुसलमानों के आपसी संबंधों की बात ही नहीं करता। वहां हिंदू उन लोगों को आततायियों की संतान समझते हैं इसलिए उन्हें भी अपनी आन के लिए लड़ना पड़ता है। उन्हें इस बात पर भी विश्वास नहीं हो रहा था कि एक हिंदू मुसलमान की दुकान पर खाना खाने आया था।

Similar questions