Hindi, asked by dilipbiswas9127, 7 months ago

3) हमे
आत्म - निर्भर होना या दूसरों पर आधारित
रहना, कौन सा अपको पसंद और कयो ?
या 10 lines (पक्तियों) मे लिखो
१​

Answers

Answered by 08navya2
1

Answer:

आत्म निर्भर का मतलब है किसी और पर अवलंबित ना रहना, उदाहरण के तौर पर समझ लीजिए की आप घर पर अकेले रहते है और आपको दो वक्त खाने के लिए अपने रिश्तेदारों पर निर्भर रहना पडता है, रिश्तेदार यां तो टीबी बोक्स के जरिए आपको खाना पहुंचते पहुंचाते है या तय वक्त पर आपको उनके यहां खाने के लिए जाना पडता है, फिर आप खुद खाना पकाने सीखते है और खुदका बना खाना जैसा भी हो आप का लेते है। अब पहले आप खाने के मामले में रिश्तेदारों पर निर्भर थे अब आप खुद खाना बनाने लगे तो आत्मनिर्भर हो गए।। मोदी साहब का कहना यहि था की हमारी कई जरूरतों के मामलों में हम पहले बाहरी देशों पर निर्भर थे, जबकि अब ऐसी ज्यादातर जरूरतों के मामलों में आत्मनिर्भर बनने लगें है, स्वदेशी अपनाने से ही हमारी आत्मनिर्भर होने की राह आसान होगी।।

Similar questions