(3) हम कब कहेगे की बाजार में किसी वस्तु की अधिपूर्ती है।
(अ.) बाजार पूर्ति का बाजार मांग से अधिक होने पर
(ब) बाजार पूर्ति का बाजार मांग से कम होने पर
(स) बाजार पूर्ति का बाज़ार मांग के बराबर होने पर
(द) उपरोक्त सभी
Answers
Answered by
10
Answer:
मजार पूर्ति का बाजार मांग से कम होने पर
Answered by
0
बाजार में किसी वस्तु की अधिपूर्ती है यह हम तब कहेंगे जब किसी वस्तु की बाज़ार पूर्ति , बाजार मांग से अधिक होती है।
सही विकल्प है विकल्प (अ ) बाजार पूर्ति बाजार मांग से अधिक होने पर।
- बाजार मांग व बाजार पूर्ति दोनों समान होते है तो वह बाजार संतुलन की स्थिति होती है। बाज़ार संतुलन का अर्थ है वह स्थिति जब विशेष कीमत कर बाज़ार में मांगी गई मात्रा पूर्ति की गई मात्रा दोनों बराबर होती है।
- वस्तु की बाज़ार मांग जब उसकी बाजार पूर्ति से अधिक होती है तब उस स्थिति को अधि मांग कहा जाता है।
- मांग के नियम के अनुसार बाजार वक्र बाईं से दायी ओर , नीचे की ओर अधिपूर्ति ढलान वाला होता है इसका कारण यह है कि वस्तु की कीमत उसकी मांगी गई कीमत व उसकी मांगी गई मात्रा में ऋणात्मक संबंध होता है।
- जब वस्तु की कीमत और उसकी पूर्ति की गई मात्रा में धनात्मक संबंध होता है तब बाज़ार पूर्ति , वक्र पूर्ति नियम के अनुसार बाई से दाई ओर नीचे से ऊपर की ओर होता है।
#SPJ2
और जानें
https://brainly.in/question/15496788
https://brainly.in/question/29398026
Similar questions