Hindi, asked by pratyashanayak, 7 months ago

3. 'हमारे जीवन में डाकिए की भूमिका' क्या है? इस विषय पर दस वाक्य लिखिए​

Answers

Answered by jps1563
0

Answer:

I didn't understand the question

Answered by ayushi1623
2

Answer:

1.डाकिया एक महत्वपूर्ण जनसेवक है ।

2.वह देश के प्रत्येक भाग में कार्य करता है चाहे वह, नगर हो अथवा कोई गांव ।

3.डाकिया घर-घर जाकर पत्र, पार्सल, मनीआर्डर और उपहार वितरित करता है । उन्हें पहुँचाता है और बाँटता है ।

4.हम सभी डाकिये को पहचानते हैं ।

5. हर जगह उसका स्वागत होता है चाहे वह अमीर का घर हो अथवा किसी गरीब का झोपड़ा ।

6.डाकिये का काम वास्तव में बहुत कठिन है ।

7. वर्षा का मौसम हो चाहे गर्मी का अथवा सर्दी का मौसम उसे पत्र बांटने के लिए एक मुहल्ले से दूसरे मुहल्ले और एक घर से दूसरे घर जाना पड़ता है ।

8. कई बार तो उसे आधी रात को भी तार (टेलिग्राम) पहुँचाने के लिये जाना पड़ता है ।

9.डाकिये को बहुत से गाँवों में भी जाना होता है जहाँ उसे बहुत से कठिन क्षेत्रों को पार करना पड़ता है ।

10. डाकियों को रेगिस्तान जंगल एव कई खतरनाक स्थानों से गुजरना पड़ता है ।

11.बताया जाता है कई बार डाकियों को सांप के काटने से अथवा जंगल में शेर-चीतों एवं अन्य खतरनाक जानवरों के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ।

12.इतना उत्तरदायित्चपूर्ण काम होने के पश्चात भी उसे बहुत कम वेतन मिलता है ।

13.उसके वेतन एवं भत्ते बहुत कम होते हैं एव छुट्टियाँ बहुत ही गिनी-चुनी ।

14.जब अन्य व्यक्ति अपनी छुट्टियों का आनन्द उठा रहे होते हैं तो उसे लोगों को पत्र बांटने में व्यस्त रहना पड़ता है ।

15.त्यौहारों के दिनों में उसके काम और बढ़ जाता हैl

उसके व्यवसाय (पेशे) में उन्नति की कोई उम्मीद सम्भवना नहीं रहती ।

16. वह अपना पूरा जीवन जन सेवा करते हुए गरीबी में बिताता है ।

17.उसका यह रेखा-चित्र अप क्षा करता है कि हम उसका महत्व समझें एव उसके कार्यों की महत्ता को समझ कर उसका सम्मान करेl

Explanation:

Hope it helps you

Similar questions