Hindi, asked by fghbvb, 11 months ago

3. हमारे कृषि प्रधान देश में किसान, मजदूर आदि भूखे क्यों रह जाते हैं ? II​

Answers

Answered by AadilPradhan
14

Answer:

हमारा देश कृषि प्रधान देश है। किसान को अन्नदाता कह कर नवाज़ा जाता है परन्तु फिर भी समय समय पर हम अख़बारों में व अपने आस पास किसानो द्वारा की गयी आत्महत्या , किसानो ने सरकार के खिलाफ लगाया धरना इत्यादि खबरें सुनते रहते हैं ।  

दरअसल किसान फसल की अच्छी पैदावार के लिए महंगे बीजों, बढ़िया क्वालिटी के खरपतवारों आदि का प्रयोग करता है जिसके लिए कई बार उसे लोन भी लेना पड़ता है परन्तु फसल का भाव सही न मिलने पर वो कर्जे के नीचे दब जाता है या कई बार कुदरती आफ़तें भी इसका एक कारन बन जाती हैं जिसकी वजह से वह अपनी व परिवार की ज़रूरतें पूरी करने में सक्षम नहीं हो पाता। यही वजह है देश में किसान की हालत अच्छी नहीं है ।

Similar questions