Hindi, asked by rishi354, 7 months ago

3. इंद्रधनुष बनने की प्रक्रिया समझाइए।​

Answers

Answered by muskanpanjiara
1

Answer:

Explanation.

please thanks my answer.

Attachments:
Answered by nehadahiya195
4

Explanation:

सफेद रोशनी की किरणें सात अलग प्रकार के रंगो का मेल है। बारिश होने के बाद पानी की बूंदे प्रिज्म का काम करती है और सूर्य की सफेद किरणों को सात अलग प्रकार के रंगो में बांट देती हैं। इंद्रधनुष में लाल, नारंगी, पीला, हरा आसमानी, नीला तथा बैंगनी वर्ण होते है। इंद्रधनुष प्रकृति का प्रिज्म है। विक्षेपण(डिस्पर्शन) की प्रक्रिया से ही इंद्रधनुष देखा जा सकता है। इंद्रधनुष सिर्फ उसी समय देखा जा सकता है जब सूर्य और बारिश एक साथ हो। इंद्रधनुष एक पूरे गोल आकार का होता है लेकिन हम उसे केवल जमीन से ही देख पाते हैं। इसलिए वह हमें आधे गोल आकार का प्रतीत होता है। इसके अलावा इंद्रधनुष केवल बारिश मैं ही नहीं बल्कि कोहरे और भाप के वक्त देखा जा सकता है।

Similar questions