History, asked by rk6237079, 2 months ago

3. इब्नबतूता द्वारा लिखित पुस्तक का नाम लिखिये। उपमहाद्वीप में नारी व दासों के
बारे में उसके क्या विचार थे?​

Answers

Answered by jjaat6517
1

Answer:

किताब-उल-हिन्द, अल-बिरूनी द्वारा रचित एक महत्वपूर्ण ग्रंथ हैं। यह मौलिक रूप से अरबी भाषा में लिखा गया हैं तथा बाद में यह विश्व की कई प्रमुख भाषाओं में भी अनुवादित किया गया।

Answered by franktheruler
0

इब्नबतूता द्वारा लिखित पुस्तक का नाम , उपमहाद्वीप में नारी व दासों के बारे में उसके क्या विचार निम्न प्रकार से लिखे गए हैं

  • इब्नबतूता द्वारा लिखित पुस्तक का नाम है

" उल रहेला "

  • उपमहाद्वीप में नारी व दासियों के बारे में उनके विचार निम्नलिखित थे।
  • दास प्रथा के लिए विचार : उसके अनुसार पुरुष दास का प्रयोग केवल घरेलू श्रम के लिए किया जाता था जैसे बाग बगीचे की देखभाल, पशुओं की देखभाल तथा महिलाओं व पुरुषों को पालकी या डोली में एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के लिए होता था ।
  • दासियों को अमीरों , शाही महलों की साफ सफाई तथा घरेलू कार्यों के लिए खरीदा जाता था। उन्हें संगीत गायन के लिए भी खरीदा जाता था।
  • इब्नबतूता का कहना है कि इन दासियों ने शादियों में उच्च कोटि के कार्यक्रम पेश किए है।
  • दासियों को एक और काम के लिए खरीदा जाता था । वह यह कि सुल्तान अपने अमीरों पर नजर करने के लिए दासियों को रखते थे।

#SPJ2

Similar questions
Math, 2 months ago