Hindi, asked by arunkumar000822, 11 hours ago

3. इन नामों के लिंग बताओ- स्त्रीमिण (क) हवा, आयु, नातु (ख) आँख, जीभ, बाँह, जाँघ (ग) गेहूँ, चना, चावल, जी हिमालय, जुलाई, सावन, सूर्य, आम (ङ) जाति, भक्ति, मति, अग्नि (च) चैत्र, बैशाख, अषाढ़ (छ) मंगल, बुध, शनि​

Answers

Answered by madhu865
2

Explanation:

“संज्ञा के जिस रूप से व्यक्ति या वस्तु की नर या मादा जाति का बोध हो, उसे व्याकरण में ‘लिंग’ कहते है।

दूसरे शब्दों में-संज्ञा शब्दों के जिस रूप से उसके पुरुष या स्त्री जाति होने का पता चलता है, उसे लिंग कहते है।

सरल शब्दों में- शब्द की जाति को ‘लिंग’ कहते है।

जैसे-

पुरुष जाति- बैल, बकरा, मोर, मोहन, लड़का आदि।

स्त्री जाति- गाय, बकरी, मोरनी, मोहिनी, लड़की आदि।

‘लिंग’ संस्कृत भाषा का एक शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘चिह्न’ या ‘निशान’। चिह्न या निशान किसी संज्ञा का ही होता है। ‘संज्ञा’ किसी वस्तु के नाम को कहते है और वस्तु या तो पुरुषजाति की होगी या स्त्रीजाति की। तात्पर्य यह है कि प्रत्येक संज्ञा पुंलिंग होगी या स्त्रीलिंग। संज्ञा के भी दो रूप हैं। एक, अप्रणिवाचक संज्ञा- लोटा, प्याली, पेड़, पत्ता इत्यादि और दूसरा, प्राणिवाचक संज्ञा- घोड़ा-घोड़ी, माता-पिता, लड़का-लड़की इत्यादि।

Similar questions