Hindi, asked by chhayasunariya, 7 months ago

3. इन पंक्तियों का आशय स्पष्ट कीजिए-
'सबको नाहक लड़ना अखरा,
ताकत भूल गई सब नखरा।​

Answers

Answered by deepikabhutadapune
3

Answer:

sorry for handwriting I know it's not so great And I have given 2extra ans

Explanation:

MARK ME THE BRAINIEST

Attachments:
Answered by AneesKakar
1

Answer:

इन पंक्तियों का आशय निम्नलिखित है–

'सबको नाहक लड़ना अखरा,

'सबको नाहक लड़ना अखरा,ताकत भूल गई सब नखरा।

इन पंक्तियों के द्वारा कवि यह समझना चाहता है की व्यर्थ में लड़ना समझदारी की निशानी नही है। फक्कड़, अक्कड़ व मक्कड़ को समझाता है की उन्हें लड़ना नही चाहिए। फक्कड़ की बात सुनकर वह लड़ना बंद कर देते हैं और एक दूसरे से दूर हट जाते हैं। यह देख कर तमाशा देखने इकट्ठे हुए लोग भी चले जाते हैं। अक्कड़ व मक्कड़ को एहसास होता है की व्यर्थ में लड़ना वाकई में बुरी बात है। ऐसे लड़कर ताकत का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। मनुष्य को मिल जुल कर प्यार से रहना चाहिए। जब उन्हें यह बात समझ आती है, तब उन्हें अपनी गलतियों पर पछतावा होता है तथा वह एक दूसरे को ताकत दिखाने की हठ छोड़ देते हैं ।

#SPJ2

Similar questions