Hindi, asked by poonanjagay1985, 9 months ago

3. इस गीत को तुम किस माहौल में गुनगुना सकते हो?
class 6 ncert chapter 'साथी हाथ बढा़ना'​

Answers

Answered by Anonymous
4

गीत से

प्रश्न 1.

इस गीत की किन पंक्तियों को तुम आप अपने आसपास की जिंदगी में घटते हुए देख सकते हो?

उत्तर-

इस गीत की निम्नलिखित पंक्तियों को हम अपने आसपास की जिंदगी में घटते हुए देख सकते हैं-

साथी हाथ बढ़ाना

एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना।

साथी हाथ बढ़ाना।

हम मेहनतवालों ने जब भी मिलकर कदम बढ़ाया।

सागर ने रस्ता छोड़ा, परबत ने सीस झुकाया,

फ़ौलादी हैं सीने अपने, फ़ौलादी हैं बाँहें।

हम चाहें तो चट्टानों में पैदा कर दें राहें।

प्रश्न 2.

‘सागर ने रस्ता छोड़ा, परबत ने सीस झुकाया’-साहिर ने ऐसा क्यों कहा है? लिखो।

उत्तर-

साहिर ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि एक साथ मिलकर काम करने से बड़ी से बड़ी बाधाओं में भी रास्ता निकल आता है, यानी काम आसान हो जाता है। साहसी व्यक्ति सभी बाधाओं पर आसानी से विजय पा लेता है क्योंकि एकता और संगठन में शक्ति होती है जिसके बल पर वह पर्वत और सागर को भी पार कर लेता है।

Answered by navyamishra9d
7

Answer:

Jab koi dost kisi dar ki vajah se apke sath chod de tab.

Explanation:

Hope it will help you plese follow me and mark me brilliant

Similar questions