Hindi, asked by nishakalita, 3 months ago


3:-इस धरती में कौन-कौन विशेष वर्णन लेकर आए हैं ​

Answers

Answered by monjumabeguam
1

Answer:

9) पृथ्वी की धुरी उसकी कक्षा से 66 . 5 डिग्री तक झुकी होती है. (10) पृथ्वी की झुकी हुई धुरी और परिक्रमा की गति की वजह से बसंत, गर्मी, ठंड और बरसात की ऋतुएं आती हैं. (11) जब पृथ्वी सूर्य के बिल्कुल पास होती है तो उसे उपसौर (Perihelion) कहते हैं

Answered by Anonymous
11

* इस धरती में विशेष वर्णन *

वैज्ञानिकों ने बताया कि धरती पर इंसान पहले नहीं बल्कि बाद में आए थे। वैज्ञानिकों की मानें तो पैंसपर्मिया परिकल्पना को किसी भी सूरत में अनदेखा नहीं किया जा सकता है। और इसी दृष्टि से देखें तो धरती पर सबसे पहले अंतरिक्ष से जीवाणु आए थे। ये जीवाणु अंतरिक्ष से आने वाली धूल-मिट्टी और उल्का पिंड की मदद से धरती पर पहुंचे थे।

PLEASE MARK ME BRAIN LIST

Attachments:
Similar questions