Geography, asked by rajeevkumar70, 1 year ago

3 ज्वालामुखी (Valcano) क्या है ?

Answers

Answered by suchitgiri276
3
सक्रिय ज्वालामुखी - सक्रिय या जागृत ज्वालामुखी (एक्टिव वोल्केनो) - इस प्रकार के ज्वालामुखियों से बहुधा उद्गार होते रहते हैं. इटली के एटना व स्ट्रॉमब्ली सक्रिय ज्वालामुखी है. मिसली द्वीप पर  

प्रसुप्त ज्वालामुखी - सुषुप्त ज्वालामुखी (डॉर्मेंट वोल्केनो)- ऐसे ज्वालामुखियों से कुछ समय की सुषुप्ति के पश्चात पुनः उद्गार होते रहते हैं. इटली का विसुवियस इसी प्रकार का ज्वालामुखी है, जिसमें सन  1631,1812,1906, 1943 में उद्गार हो चुके हैं.

मृत ज्वालामुखी- शांत या मृत ज्वालामुखी (एक्सटिंक्ट वोल्केनो) ज्वालामुखियों में दीर्घ अवधि से कोई उद्गार नहीं हुए एवं ज्वालामुख में जलादि भर जाते हैं उन्हें शांत ज्वालामुखी कहते हैं. म्यानमार का माउंट पोपा, ईरान का कोहे सुल्तान आदि शांत मृत ज्वालामुखी हैं.  


suchitgiri276: plz Mark it as brainlist
suchitgiri276: because I need one brainlist to go to the another rank
Answered by Prajjwal185
8

आपका उत्तर यह रहा ! ❤

ज्वालामुखी:- ज़मीन में वह स्थान होता है, जहाँ से पृथ्वी के बहुत नीचे स्थित पिघली चट्टान, जिसे मैग्मा कहा जाता है, को पृथ्वी की सतह पर ले आता है. मैग्मा ज़मीन पर आने के बाद लावा कहलाता है. लावा ज्वालामुखी में मुख पर और उसके आस पास बिखर कर एक कोन का निर्माण करती है. नीचे ज्वालामुखी सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रहीं हैं.

⭐हमें Brainliest मार्क करें!⭐

Similar questions