3. जटायु ने किस प्रकार सीताजी की सहायता की?
Answers
Answered by
23
Answer:
प्रश्न-8 जटायु ने किस प्रकार सीताजी की सहायता की? उत्तर - जटायु ने सीता का विलाप सुना । उसने ऊँची उड़ान भरी और रावण के रथ पर हमला कर दिया । वृद्ध गिद्धराज ने रथ क्षत - विक्षत कर दिया और रावण को भी घायल कर दिया ।
जटायु रामायण का एक प्रसिद्ध पात्र है। जब रावण सीता का हरण करके लंका ले जा रहा था तो जटायु ने सीता को रावण से छुड़ाने का प्रयत्न किया था। इससे क्रोधित होकर रावण ने उसके पंख काट दिये थे जिससे वह भूमि पर जा गिरा। जब राम और लक्ष्मण सीता को खोजते-खोजते वहाँ पहुँचे तो जटायु से ही सीता हरण का पूरा विवरण उन्हें पता चला।
Explanation:
please mark my Brainliest
Similar questions